– एक घायल
भुवनेश पंड्या
उदयपुर. दो दर्दनाक घटनाओं ने लोगों को हिला कर रख दिया। दोनों हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई तो 17 घायल हो गए। एक हादसे में बस पलटने से दो यात्रियों की मौत हुई तो दूसरे हादसे में कंटेनर से कार टकराई और तीन युवकों की मौत हो गई।
रात करीब एक बजे पुलिस थाना टीडी पाटिया क्षेत्र में हाइवे पर खड़े कंटेनर में स्विफ्ट डिजायर कार घुस गई। कार में 4 युवक सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मानव पिता सूरज भाई उम्र 24 वर्ष निवासी हिम्मतनगर जिला साबरकांठा गुजरात, अशोक देसाई पिता सोजा भाई उम्र 37 वर्ष निवासी हिम्मतनगर, दर्शित पिता प्रकाश भाई पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी हिम्मतनगर जिला साबरकांठा गुजरात की मौके पर ही मृत्यु हो गई। धन वदन सिंह पिता विक्रम सिंह राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी तावड जिला साबरकांठा घायल हो गया। उसे उदयपुर रेफर किया गया है। प्रभारी विजेन्द्रसिंह ने बताया कि मौके पर परिजन पहुंच गए थे, चारों युवक सनराइज कॉलेज अलवर में अशोक देसाई को कॉलेज में छोडऩे जा रहे हैं थे।
—-