संभाग में चने व सरसों की खरीद के लिए 24 केन्द्र स्थापित, बारदानों की खरीद, लोडिंग व माल परिवहन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू
उदयपुर. सरकारी समर्थन मूल्य पर रबी फसलों की खरीद की राजफेड ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए संभाग में 12-12 खरीद केन्द्र स्थापित किए गए है। साथ ही खरीद केन्द्रों पर बारदानों की खरीद, लोडिंग व माल परिवहन के लिए वाहनों के टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि 1 अप्रेल से सरसों व चने की खरीद शुरू हो जाएगी। इस बार चने की बंपर पैदावार होने की संभावना है, जबकि सरसों की बुवाई कम हैक्टेयर में होने से उत्पादन कम होने की उम्मीद जताई जा रही है। राजफेड की ओर से संभाग में सरसों व चने के उत्पादन की संभावना को लेकर कृषि विभाग से आंकड़े जुटाए जा रहे हैं। राजफेड के प्रबंधक ओपी अग्रवाल ने बताया कि सरसों व चने के लिए चित्तौडगढ़़ में चित्तौडगढ़़, निम्बाहेड़ा, बेगूूं कपासन व बड़ीसादड़ी में खरीद केन्द्र खोले गए है। इसी तरह प्रतापगढ़ में प्रतापगढ़, अरनोद व छोटी सादड़ी, डंूगरपुर में डंूगरपुर, राजसमंद में कांकरोली एवं उदयपुर में फतहनगर व भीण्डर में खरीद केन्द्र स्थापित किए गए है। तोल केन्द्रों पर खरीद संबंधी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।