– जोधपुर से रवाना हुई थी बस
– सुबह पहुंचना था उदयपुर
भुवनेश पंड्या
उदयपुर. जोधपुर से रात करीब 11 बजे उदयपुर के लिए रवाना हुई चन्द्रा ट्रावेल्स की निजी बस का सुबह करीब साढ़े पांच बजे उदयपुर के अम्बेरी के समीप बेलेन्स बिगड़ गया, इससे बस पलट गई। बस के नीचे दबने से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए। मृतकों के शव को क्रेन से बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार डबोक क्षेत्र के मोतीखेड़ा निवासी तख्तसिंह पिता गमेरसिंह (37) की मौत हो गई। दूसरे मृतक की पुलिस जानकारी जुटा रही है, दोपहर तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। सुखेर थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधीच ने बताया कि दूसरे मृतक की जानकारी जुटा रहे हैं, जो घायल है उन्हें एम्बुलेंस से एमबी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। तख्तसिंह का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
—-
जब से बैठे तब से ही तेज चला रहा था
घायल यात्रियों ने पत्रिका को बताया कि जब से वे बस में बैठे थे तब से वह बेहद तेज गति से बस चल रहा था, ना गड्ढे देख रहा था ना खराब सड़क। बस के एक ओर पलटने से ज्यादातर यात्रियों के दाए हाथ पैर फ्रेक्चर हुआ है या चोट आई है।