फील्ड क्लब के चुनाव के लिए 29 मार्च की तारीख तय की
मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. फील्ड क्लब के 29 मार्च को होने वाले चुनाव पर कोरोना वायरस का असर दिखने लगा है। सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के बाद चुनाव पर संशय के बादल मंडराने लगे है। एक तरफ तो चुनाव लडऩे वालों ने तैयारियां शुरू कर दी है वहीं दूसरी तरफ कोरोना के कहर से चुनाव कराए या नहीं इस पर फैसला करने के लिए रविवार को एक फील्ड क्लब के दरबार हॉल में एक बैठक बुलाई गई है। बता दें कि फील्ड क्लब के चुनाव को लेकर पिछले दिनों ही कार्यक्रम जारी किया गया था। इसके तहत 19 से 21 मार्च तक नामांकन दाखिल करने, 22 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच, नामांकन वापसी 23 मार्च तथा मतदान एवं मतगणना के लिए 29 मार्च की तारीख तय की गई है। फील्ड क्लब में उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित एक्ज्यूकिटिव कमेटी के लिए 7 सदस्यों का चुनाव होना है। चुनाव कार्यक्रम जारी होने के साथ ही चुनाव लडऩे वालों ने सोशल मीडिया पर अपना प्रचार भी शुरू करने के साथ ही व्यक्तिगत सम्पर्क भी साध रहे है।