कुपोषण निवारण शिविर
उदयपुर.गींगला. सलूम्बर ब्लॉक की खरका व ओरवाडिय़ा ग्राम पंचायत में चल रहे 15 दिवसीय कुपोषण निवारण शिविर में दो अति-कुपोषित बच्चों को मंगलवार को विशेष उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया।
शिविर प्रभारी एलएसए सुशीला जैन ने बताया कि खरका में 25 कुपोषित बच्चों का उपचार शिविर किया जा रहा है, कार्मिकों की देखभाल में आहार दिया जा रहा है। दो अति-कुपोषित बच्चों को उदयपुर रेफर किया गया। सलूम्बर उपखंड अधिकारी मणिलाल तिनगर, तहसीलदार नारायण लाल जीनगर, विकास अधिकारी विशाल सीपा आदि ने शिविर का जायजा लिया। कलक्टर यहां नहीं पहुंची, बल्कि सीधी लसाडिय़ा निकल गई। कलक्टर के प्रस्तावित दौरे को लेकर पूर्व सरपंच गंगाबाई, उपसरपंच नाहर सिंह राठौड़, भेरूलाल आदि भी शिविर में पहुंचे थे।
बच्चों का वजन जांचने के निर्देश
गुड़ली. बिछड़ी ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर चल रहे १५ दिवसीय कुपोषण निवारण शिविर का मंगलवार को कलक्टर आनंदी ने निरिक्षण किया। ६ मार्च तक चलने वाले शिविर में बच्चों का वजन जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिविर में उपचाररत अति-कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए एलएस नीना सुराणा को सभी बच्चों को शिविर में कवर करने को कहा।
शिविर में पहले दिन डॉ. प्रतीक जैन ने ८१ बच्चों की स्क्रीनिंग की गई थी, इसमें २७ बच्चों को शिविर में भर्ती किया गया, जिनका उपचार किया जा रहा है। इन्हें २-२ घंटे के अन्तराल में प्रतिदिन ५ पोषक खुराक दी जा रही है। इसमें एफ ७५, एफ १००, हलवा एवं खिचडी की स्पेशल डाइट शामिल है। अब तक ४ बच्चों को विशेष उपचार के लिए उदयपुर चिकित्सालय में रेफ र किया गया है। शिविर में महिला पर्यवेक्षक नीना सुराणा, सीमा जगन, ब्लांक परियोजना सहायक मुकेश मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी हरीश सुथार, मोतीलाल शर्मा आदि थे।