मांडवा थाना क्षेत्र के जेड़ गांव में महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी पक्ष के गांव में चढ़ोतरा, लूटपाट
उदयपुर. मांडवा थाना क्षेत्र के जेड़ गांव में मंगलवार रात आरोपियों ने गोली मार एक महिला की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष अपने यहां दस्तूर का निपटारा करने पहुंचे थे। उन्होंने वहां झगडा करते हुए फायर कर दिया। गोली महिला की गर्दन में लगी जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के रिश्तेदार व ग्रमीण हथियारों से लैस होकर आरोपी पक्ष के गांव पहुंचे और चढ़ोतरा करते हुए तोडफ़ोड़ और लूटपाट कर दी। घटना की जानकारी पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझाइश कर शव कोटड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। अभी हालात तनावपूर्ण पर स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
READ MORE : मां-बेटी पर कातिलाना हमला, मां की मौत, बेटी गंभीर घायल
खुदकुशी करने वाले कैदी के परिजन नहीं पहुंचे
उदयपुर. उदयपुर केन्द्रीय कारागृह के शौचालय में फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाले बंदी के परिजनों को सुजानगढ़, चूरू में सूचना देने के बावजूद वे शनिवार तक उदयपुर नहीं पहुंचे। शव अभी एमबी चिकित्सालय के मुर्दाघर में ही है। दो साल की मासूम पुत्री हत्या के आरोपी नयावास सुजानगढ़ (चूरू) रामनिवास (40) पुत्र भंवरलाल गुर्जर को दो दिन पहले ही न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद शुक्रवार को रामनिवास ने जेल में उद्योगशाला के पास स्थित शौचालय में रोशनदान पर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी।