विधानसभा में किरण उठाया ने मुद्दा
मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. राज्य विधानसभा में बुधवार को उदयपुर की जयसमंद झील में भटवाड़ा टापू पर आवासीय जमीन पर रिसोर्ट बनाने और राजसमंद जिले के दरीबा माइंस में वेस्ट वहां की जमीन को बर्बाद करने का मुद्दा उठा। सदन में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया व राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। कटारिया ने सदन में भटवाड़ा के टापू में आवासीय जमीन पर रिसोर्ट बनाने, आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने की बात कहते हुए रिसोर्ट सीज करने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही। सदन में स्थगन प्रस्ताव के तहत विधानसभा में कटारिया ने कहा कि टापू पर आदिवासी परिवार की जमीन पर अवैध तरीके से होटल निर्माण कर दिया गया। कटारिया ने कहा कि आवासीय भूखंड पर व्यवसायिक निर्माण कैसे हो गया? सदन में बोलते हुए विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि दरीबा स्थित हिन्दुस्तान जिंक की माइंस में कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, वहां निकलने वाले वेस्ट भी जमीन में जा रहा है जो जमीन के साथ-साथ हवा-पानी को भी खराब कर रहा है।