– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का आदेश udaipur news udaipur corona news
भुवनेश पंड्या
उदयपुर. कोविड-19 ने अब डॉक्टरों के पांव बांध दिए हैं। हालात ये है कि सरकार ने विशेष एडवाइजरी जारी करते हुए सभी डॉक्टरों के ना सिर्फ देश में कहीं जाने पर बल्कि विदेशी दौरे निरस्त कर दिए हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि देश से लेकर विदेशों में जहां कोरोना की धमक जारी है, ऐसे में चिकित्सकों को सावधान रहना है।
वर्धमान महावर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरगंज अस्पताल नई दिल्ली के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय से सभी डॉक्टर्स के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इसे अतिरिक्त मेडिकल अधीक्षक डॉ. प्रेमकुमार ने जारी किया है। ये देश के सभी मेडिकल कॉलेजों से लेकर मुख्य चिकित्साधिकारियों, प्रमुख चिकित्साधिकारियों, मेडिकल कॉलेज प्राचार्यों व चिकित्सालय अधीक्षकों को जारी किया जा रहा है।
——
आयोजनों से दूरी
किसी भी कार्यक्रम, सेमिनार, वर्कशॉप, कान्फ्रेंस को किसी भी स्थिति में अटेंड नहीं किया जा सकेगा। इसे सरकार ने प्राथमिकता से लेने के निर्देश दिए हैं।
—–
नहीं जाने का निर्णय
श्रीलंका में कान्फ्रेंस थी, जहां जाना था, लेकिन एडवाइजरी को देखते हुए वहां नहीं जाने का निर्णय लिया है। इसे देशभर के सभी चिकित्सकों को भेजा गया है।
डॉ. विनय जोशी, वरिष्ठ चिकित्सक (ऑर्थोपेडिक), आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर