टाइगर रिजर्व
उदयपुर. कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित करने के संबंध में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने राजस्थान के मुख्य वन्यजीव अधीक्षक से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव राहुल भटनागर ने बताया कि इस संबंध में प्राधिकरण के एआईजी वैभव माथुर ने मुख्य वन्यजीव अधीक्षक को भेजे पत्र में बताया कि गत दिनों राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की 17 वीं बैठक में राज्यसभा सांसद हर्षवर्धनसिंह डूंगरपुर ने राज्य में बाघों की बढ़ती आबादी को समायोजित करने के लिए कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य को टाइगर रिजर्व के रूप में घोषित करने का सुझाव दिया था। माथुर ने अन्य संबद्ध अनुकूलताओं के परिप्रेक्ष्य में विस्तृत रिपोर्ट भिजवाने को कहा है।
पढ़े ये खबरें भी…
गैस एजेंसियां कैसे चल रही है, कटारिया व फूलसिंह ने पूछा सरकार से
वार्डन व कुक को किया निलंबित,10 वार्डनों को नोटिस
ये कैसी इंजीनियरिंग : पैसा खर्च किया, नाला बना फिर भी घरों में पानी भरता