नगर निगम ने 16 मार्च को बुलाई बैठक
मुकेश हिंगड़ /उदयपुर. नगरीय विकास कर (यूडी टैक्स) की नई सर्वे की कवायद् नगर निगम ने शुरू कर दी है। निगम ने इसके लिए एक बैठक 16 मार्च को बुलाई है जिसमें इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। नगर निगम आयुक्त ने एक आदेश निकालकर 16 मार्च को 12 बजे बैठक आहूत की जिसमें नगरीय विकास कर योग्य संपतियों के सर्वेक्षण के लिए निविदा आमंत्रित करने का निर्णय किया जाएगा। इस बैठक में वित्तीय सलाहकार, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, राजस्व अधिकारी, उप नगर नियोजक को बुलाया गया है।
बोर्ड बैठक में आड़े हाथों लिया था अफसरों को
बता दे कि नगर निगम की पिछले महीने हुई बजट बैठक के दौरान भाजपा के पार्षदों ने ही सवाल पर सवाल खड़ा करते हुए अफसरों को आड़े हाथों लिया था। पार्षदों ने कहा कि वर्ष 2005 के बाद से यूडी टैक्स का सर्वे नहीं हुआ जबकि पिछली बोर्ड बैठक में तय किया था कि यूडी टैक्स के लिए एक महीने में नया सर्वे किया जाएगा, लेकिन उस पर काम ही नहीं किया गया है। उस बैठक में उप महापौर ने भी कहा कि प्रोसेडिंग रिपोर्ट में अंकित है कि सर्वे करना था फिर क्यों नहीं हुआ। इस बैठक में विस में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सर्वे हो, जल्दी से काम किया जाए।