पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की लोकप्रियता देश के साथ विदेशों में भी है. इस बात का सबूत आज इवांका ट्रंप के ट्वीट के बाद भी मिला है. दरअसल दिलजीत दोसांझ ने इवांका ट्रंप के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी. दिलजीत की ये तस्वीर काफी वायरल भी हुई थी क्योंकि ये एक मॉर्फ तस्वीर थी.
ये तस्वीर इवांका ट्रंप के ताज महल दौरे की थी. यहां उन्होंने ये तस्वीर क्लिक करवाई थी, जिसे बाद में दिलजीत ने एडिट कर खुद को उनके साथ बिठा दिया था. इवांका ने मस्ती करते हुए दिलजीत को लिखा था, ‘शुक्रिया मुझे ये शानदार ताजमहल दिखाने के लिए. ये अनुभव मैं कभी नहीं भूल पाउंगी.’
इवांका के ट्वीट से दिलजीत दोसांझ काफी खुश हो गए हैं और उन्होंने लिखा, ‘अतिथि देवो भव: शुक्रिया इवांका ट्रंप. मैं हर किसी को बताना चाह रहा था कि ये फोटोशॉप नहीं है. अगली बार लुधियाना जाना तय है. अब बात करो.’
OMG 🤗🙏🏾 अथिति देवो भव:
Thx @IvankaTrump I Tried Explaining Everybody that it’s not a Photoshop 😂🤣 See You Soon … Next Visit LUDHIANA For Sure 😊
HUN KARO GAL 😎🦾 https://t.co/VD8wvMgDHP
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) March 1, 2020
एक्ट्रेस ने कहा- बेडरूम सीन्स करके थक चुकी, अच्छा रोल दो फीस कम कर लूंगी
इसके अलावा इवांका ने उनको लेकर बन रहे अन्य मीम्स पर भी प्रतिक्रिया दी है. दिलजीत दोसांझ को एक यूजर ने बताया था कि उन्होंने बहुत लेट ये प्रतिक्रिया दी है. अब इस पर इवांका ने कहा, ‘मैं भारतीयों की गर्मजोशी की सराहना करती हूं. मैंने कई नए दोस्त बनाए हैं.’
I appreciate the warmth of the Indian people.
…I made many new friends!!! https://t.co/MXz5PkapBg
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) March 1, 2020
इवांका ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी हैं. इवांका की लोकप्रियता दुनिया के सभी देशों में हैं. ताजमहल भारत की धरोहर है. अमेरिका हो या चाहे जापान प्रत्येक देश का प्रतिनिधि इसका दीदार करना चाहता था. इवांका के चेहरे पर भी ताजमहल देखने की खुशी साफ झलक रही थीं. वह इसे देखकर काफी प्रभावित भी हुई थीं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ समय पहले भारत का दौरा करने पहुंचे थे.