ठेला व्यवसायी मजदूर यूनियन का सम्मेलन
उदयपुर . पांच करोड़ फुटपाथ और केबिन व्यवसायी देश की जनता को सस्ती सुलभ सामग्री उपलब्ध कराकर देश की अर्थव्यवस्था में मजबूत कड़ी की भूमिका निभा रहे हैं। फिर भी उन्हें वो मान-सम्मान, अधिकार नहीं मिल पाए, जिनके वे हकदार हैं।
ये विचार सीटू जिलाध्यक्ष, पूर्व पार्षद राजेश सिंघवी ने व्यक्त किए। वे ठेला व्यवसाय एकता यूनियन के रविवार को शिराली भवन में हुए चौथे सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विदेशी मॉल संस्कृति को देश में फैला आम ठेला फुटपाथ व्यवसायी के रोजगार पर कहर ढा रही है। जिसका मुकाबला मजबूत एकता एवं संगठन बनाकर ही किया जा सकता है। सभ्य समाज के लिए जरुरी है कि लोग कानून का पालन करें, लेकिन नगर निगम उदयपुर पथ विक्रेता अधिनियम 2014 की अवहेलना कर रहा है। आम तौर पर ठेला वालों को अतिक्रमी कहकर अपमान किया जाता है, जबकि वास्तव में नगर निगम अतिक्रमी है, जो अपने अधिकार से बाहर जाकर कानून के विपरित अतिक्रमण करता है। सीटू के राज्य सचिव गंगाराम मीणा, यूनियन अध्यक्ष गुमानसिंह राव, सीटू पूर्व जिलाध्यक्ष पीएल श्रीमाली, पार्षद गौरव प्रताप सिंह, कच्ची बस्ती फेडरेशन अध्यक्ष प्रतापसिंह देवड़ा, पार्षद राजेंद्र वसीटा, ट्रेड यूनियन काउंसिल के उप संयोजक मोहनलाल सियाल, एटक जिलाध्यक्ष सुभाष श्रीमाली, पूर्व पार्षद गणपति देवी सालवी, मोहम्मद निजाम कमरुद्दीन, हीरालाल सालवी ने भी संबोधित किया।